मेलानिया ने युवा सम्मेलन में ‘दया, करुणा, सकारात्मकता’ पर जोर दिया
वाशिंगटन, 25 जून (आईएएनएस)| अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने एक युवा सम्मेलन में ‘दया, करुणा और सकारात्मकता’ पर जोर दिया। जैकेट विवाद के बाद वह पहली बार सार्वजनिक मंच पर नजर आईं। मेलानिया ने रविवार को ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्ट्रक्टिव डिसिजन्स’ (एसएडीडी) के वार्षिक सम्मेलन में कहा, दया, करुणा, और सकारात्मकता जीवन में बहुत महत्वपूर्ण गुण हैं। यह कहना कहीं ज्यादा आसान है कि दया भरे शब्द बोलना बिल्कुल सहज है। किसी चीज को समझे बिना उसके बारे में तुरंत कोई राय कायम कर लेना आसान है। अक्सर आधा भरे गिलास की अपेक्षा आधा खाली गिलास को देखना आसान होता है।
सीएनएन ने प्रथम महिला के हवाले से कहा, आपके पास इतने सारे लोगों के जीवन में सकारात्मकता लाने की शक्ति है। एक-दूसरे का सम्मान करें। अपने समुदाय के साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार करें और एक-दूसरे की परवाह करें।
अपने भाषण से पहले एसएडीडी छात्र नेताओं से मुलाकात करने वाली मेलानिया ने समूह से कहा कि युवा नेतृत्व कार्यक्रम भविष्य के लिए एक सकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं।
पिछले सप्ताह मेलानिया उस वक्त विवादों में आ गई थीं, जब उन्होंने टेक्सास में अवैध रूप से रह रहे माता-पिता से अलग कर दिए गए बच्चों से मिलने के लिए बाल सुधार गृह का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एक जैकेट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था, मैं वास्तव में इसकी परवाह नहीं करती। क्या आप करते हैं?