नाइजीरिया के कोच को अर्जेटीना को हराने का विश्वास
मॉस्को, 25 जून (आईएएनएस)| नाइजीरिया के कोच गर्नोट रोहर का मानना है कि उनकी टीम रूस में जारी फीफा विश्व कप के ग्रुप-डी के अपने आखिरी मुकाबले में अर्जेटीना को मात दे सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नाइजीरिया मंगलवार को अर्जेटीना का सामना करेगी। अपने दूसरे मुकाबले में आइसलैंड को 2-0 से हराने वाली नाइजीरिया अगर अपना अंतिम मैच ड्रॉ कराने में भी सफल रहती है, तो अगले दौर में प्रवेश करने की उसकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
गर्नोट रोहर ने कहा, हमें विश्वास है कि हम अर्जेटीना को हराने में सफल रहेंगे क्योंकि पिछले साल एक दोस्ताना मुकाबले में 0-2 से पिछड़ने के बाद हमने शानदार वापसी करते हुए उन्हें 4-2 से मात दी थी। लियोनेल मेसी उस मैच में नहीं खेले थे लेकिन हमने चार बेहतरीन गोल किए थे जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा।
रोहर ने कहा, अपको अर्जेटीना की कमजारी पर हमला करना चाहिए। पहले मैच में उन्होंने पेनाल्टी मिस की जिसके कारण मैच का नतीजा बदल गया। मेसी पेनाल्टी पर गोल नहीं कर सके लेकिन फिर भी वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।