IANS

मप्र में कांग्रेस विधायक फोटो सेशन में हिस्सा नहीं लेंगे

भोपाल, 25 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की 14वीं विधानसभा का अंतिम सत्र 29 जून तक चलने वाला है, मगर विधायकों के सामूहिक फोटो सेशन के लिए 26 जून की तारीख तय की गई है, इस पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए, मंगलवार को होने वाले फोटो सेशन में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधानसभाध्यक्ष को सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि इस विधानसभा के अंतिम सत्र की अवधि बढ़ाने के लिए आपसे व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, क्योंकि यह विधानसभा का अब तक का सबसे छोटा सत्र है। सत्र की अवधि बढ़ाने के साथ फोटो सेशन सत्र के अंतिम दिन रखे जाने के अनुरोध को भी आपकी (विधानसभाध्यक्ष) ओर से अस्वीकार कर दिया गया है।

सिंह ने पत्र में आशंका जताई है कि वर्तमान सत्र को भी समय पूर्व स्थगित करने का विचार है। कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव की भी सूचना दी है, सोमवार को विधानसभा की चर्चा से लगता है कि अविश्वास प्रस्ताव पर येन-केन प्रकारेण चर्चा नहीं होगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने 26 जून को होने वाले फोटो सेशन में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close