वालेरी जैरेट पर ट्वीट विवाद को लेकर पछतावा : रोसेन बर
लॉस एंजेलिस, 25 जून (आईएएनएस)|अमेरिकी टेलीविजन स्टार रोसेन बर का कहना है कि उन्हें ट्विटर पर नस्लीय टिप्पणी करने को लेकर पछतावा है जिस वजह से एबीसी ने उनके सिटकॉम ‘रोसेन’ को रद्द कर दिया। रोसेन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शीर्ष सहयोगी वालेरी जैरेट पर नस्लवादी ट्वीट को लेकर विवादों में फंस गईं थीं।
वेबसाइट वेरायटी डॉट कॉम के मुताबिक, टीवी होस्ट श्मुली बोटिक ने रोजेन का शो रद्द होने के बाद उनके साक्षात्कार की ऑडियो रिकॉर्डिग जारी की है।
इस साक्षात्कार में रोसेन ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर कभी किसी अश्वेत शख्स को बंदर नहीं कहा।
रोसेन ने अपने ट्वीट में कहा यह कहना वाकई मुश्किल है, लेकिन मेरा मतलब यह नहीं था जो उन्होंने समझा।
रोसेन ने कहा कि उनके परिवार में भी अश्वेत बच्चे हैं।
वह कहती हैं, मैं मुंहफट हूं और बकवास करती हूं लेकिन भगवान के लिए मैं बेवकूफ नहीं हूं। मैंने कभी भी किसी अश्वेत शख्स को कभी बंदर नहीं कहा।