IANS
सर्वोच्च न्यायालय अन्नाद्रमुक के अयोग्य नेताओं की याचिका पर सुनवाई करेगा
नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय यहां बुधवार को अन्नाद्रमुक के दिनाकरन धड़े के 17 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने संबंधी मामले को मद्रास उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल सहित अदालत की अवकाश पीठ सोमवार को याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई।
विधायकों के वकील ने कहा कि वे इस मामले के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनकी अयोग्यता पर फैसले को लेकर देरी हुई है और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक खाली सीट को छह महीने के भीतर भरना जरूरी है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने विधायकों की अयोग्यता को चुनौती देने की याचिका पर बंटा हुआ फैसला दिया था, जिसके बाद मामला तीसरे न्यायाधीश को रेफर कर दिया गया जे अभी भी लंबित है।