IANS

गुटेरेस ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति की रैली में हुए विस्फोट की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 25 जून (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनानगाग्वा की रैली में हुए विस्फोट से व्यथित हैं। इस रैली में राष्ट्रपति एमर्सन और उनकी पार्टी के अधिकारी मौजूद थे।

जिम्बाब्वे प्रशासन का कहना है कि शनिवार को देश के दक्षिणी शहर बुलावायो में हुआ विस्फोट राष्ट्रपति एमर्सन की हत्या का प्रयास था।

गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि महासचिव गुटेरेस ने इस हिंसा की निंदा की है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का आह्वान किया है।

महासचिव ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

यह विस्फोट देश की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल यूनियन-पैट्रियोटिक फ्रंट पार्टी की एक चुनावी रैली के दौरान हुआ।

हालांकि, इस विस्फोट में राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए लेकिन उपराष्ट्रपति घायल हो गए। इसके साथ ही दर्जनभर लोग भी घायल हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close