ऑनलाइन सेक्स टॉय स्टोर चलाने वाले युगल पर बनेगी फिल्म
मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)| ‘डर मोशन पिक्चर्स’ ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की पहली मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ की सफलता के बाद सेक्स टॉय के ऑनलाइन स्टोर चलाने वाले एक युगल के सफर पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं। आईएएनएस को दिए गए एक बयान के अनुसार, यह फिल्म बालाजी और उते के जीवन पर आधारित है जो सेक्स टॉय और वयस्कों के लिए अन्य उत्पाद बेचने वाले एक ऑनलाइन भारतीय पोर्टल ‘लवट्रीट्स’ शुरू करने की योजना बनाते हैं।
‘डर मोशन पिक्चर्स’ के विवेक रंगचारी ने कहा, ‘लवट्रीट्स’ मनोरंजक होने के साथ-साथ सेक्स को लेकर मानवीय असुरक्षाओं को लेकर सहानुभूति तथा इस दौरान रहने वाले संघर्ष को प्रदर्शित करती है। फिल्म की अच्छी बात यह है कि इसके सच को बरकरार रखते हुए इसे हमारी संस्कृति में स्वीकार करने योग्य बनाने के लिए हमारी टीम ने कड़ी मेहनत और कोशिश की है।
रंगचारी ने कहा, यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है जो एक गंभीर मुद्दे को उठाती है।