IANS

असम में भावनात्मक मुद्दों से खेल रही भाजपा : माकपा

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)| असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) तैयार करने में प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी लाभ के लिए भावनात्मक मुद्दों से खेलने का आरोप लगाया।

पार्टी ने कहा कि लोगों के धार्मिक आधार पर नागरिकता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन असम में लोगों की पहले से कमजोर एकता पर दबाव डाल रहा है।

तीन दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक के समापन पर माकपा ने कहा, राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) और संदिग्ध मतदाताओं की श्रेणी को अपडेट करने की प्रक्रिया में अपूर्ण और जानबूझकर भेदभाव के कारण धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यक गंभीर दबाव में हैं।

पार्टी ने कहा, विभिन्न धर्मो, भाषाओं और जातियों से ताल्लुक रखने वाले लोगों की एकता सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य होनी चाहिए। चुनावी लाभ के लिए भाजपा और आरएसएस द्वारा भावनात्मक मुद्दों के साथ खेलने से हालात और खराब हो रहे हैं।

माकपा ने कहा, माकपा लोगों की धार्मिक मान्यता के आधार पर किसी भी संशोधन का विरोध करती है, ताकि वे अपनी नागरिकता निर्धारित कर सकें।

चुनावी सुधारों पर माकपा ने चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने की अपनी मांग भी दोहराई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close