IANS
टेनिस : हाले ओपन के फाइनल में कोरिक से हारे फेडरर
हाले, 24 जून (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हाले ओपन के फाइनल में रविवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
उन्हें फाइनल में वर्ल्ड नंबर-34 क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने मात देकर सभी को हैरान कर दिया।
कोरिक ने फेडरर को खिताबी मुकाबले में 7-6 (6), 3-6, 6-2 से मात दी।
इस हार के बाद फेडरर सोमवार को जारी होने वाले टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में पहले स्थान पर वापसी कर लेंगे। उन्होंने पिछले दिनों स्पेन के राफेल नडाल को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था।
कोरिक ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत ही उलटफेर करते हुए की थी। उन्होंने पहले दौर के मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था।
कोरिक ने फेडरर को उनका 10वां हाले ओपन खिताब जीतने से रोक दिया। यह फेडरर का इस टूर्नामेंट का 12वां फाइनल था।