IANS

भारत से 11 साल बाद पाकिस्तानी कैदी स्वदेश लौटा

इस्लामाबाद, 24 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान का एक शख्स 11 सालों के बाद अपने वतन लौट आया है। यह 2007 में गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया था। ‘डॉन’ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद यासीन (45) का शनिवार को पंजाब प्रांत के अपने चहल गांव में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

रिपोर्ट में कहा गया कि यासीन ने भारतीय जेलों में अपनी व दूसरे कैदियों खास तौर से पाकिस्तानी कैदियों की स्थिति के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, मैं अपने जीवन के 11 साल भारतीय जेल में बिताने के बाद सुरक्षित वापस घर पहुंचने के लिए सर्वशक्तिमान अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं।

‘डॉन’ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच बीएसएफ ने शनिवार को सद्भावना दिखाते हुए एक बुजुर्ग पाकिस्तानी नागरिक को भी पंजाब रेंजर्स को सौंप दिया।

पंजाब रेजर्स के अनुसार, 75 साल के सईन खान गलती से 22 जून को भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close