IANS

महाराष्ट्र : ऋण मंजूरी के लिए शाखा प्रबंधक ने यौन संबंध बनाने को कहा

बुलढाणा (महाराष्ट्र), 23 जून (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक शाखा प्रबंधक ने ऋण आवेदन को मंजूरी देने के लिए एक महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने की मांग की। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार को दताला गांव में स्थित सीबीआई की शाखा में घटी, जहां किसान महिला मौजूदा मॉनसून मौसम के लिए एक ऋण के संबंध में गई थी।

इस घटना की खबर मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में क्रुद्ध ग्रामीण बैंक पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी की और बैंक के साइनबोर्ड तोड़ डाले।

पीड़ित महिला के पति की तरफ से दाखिल एक शिकायत के अनुसार, उसकी पत्नी अपने ऋण आवेदन को मंजूरी दिलाने के लिए गुरुवार को बैंक शाखा प्रबंधक राजेश हिवसे से मिलने गई थी।

शिकायत में कहा गया है कि आवेदन और सहायक दस्तावेज प्राप्त करने के बाद हिवसे ने उसके फोन नंबर लिए और कहा कि वह बाद में उससे संपर्क करेगा। उसने उस समय भी महिला से आपत्तिजनक तरीके से बात की थी।

शुक्रवार को बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण ने महिला को फोन कर हिवसे के इस नापाक प्रस्ताव के बारे में बताया और आश्वस्त किया कि यौन संबंध बनाने के बदले उसे एक बहुत ही आकर्षक ऋण पैकेज दिया जा सकता है।

महिला ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और उसके पति ने उसे लेकर स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

जांच अधिकारी बी.आर. गावंउे और उनकी टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने बैंक पहुंचे, लेकिन इसके पहले ही हिवसे-चव्हाण दोनों वहां से भाग चुके थे और पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने घटना की कड़ी निंदा की है और फरार बैंक अधिकारी को निलंबित करने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close