IANS

उप्र : ट्रक व इनोवा की टक्कर में दो बच्चों समेत 5 की मौत

उन्नाव, 23 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव के पास बालू लदे ट्रक और इनोवा कार के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहन खंती में जा गिरे। इस हादसे में ट्रक के कार के ऊपर गिरने से कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गौरैयापुर निवासी हीरालाल (32) फिलहाल अपनी पत्नी निर्मला (28) बेटी वैष्णवी (10) और 13 वर्षीय बेटे सूरज के साथ शहर के मोहल्ला कब्बा खेड़ा स्थित दिव्यानंद आश्रम के सामने रह रहे थे। वह कलेक्ट्रेट ऑफिस में चकबंदी विभाग में लिपिक पद पर तैनात हैं।

बताते हैं कि शुक्रवार देर रात वह अपने पत्नी-बच्चों और अपने साथी बागरमऊ के गौरैयापुर गांव निवासी नंदलाल (38), रामकुमार (25) व सरवन (27) निवासी आसद मोहिद्दीन पुर बागरमऊ के साथ मथुरा वृंदावन के लिए अपनी कार से निकले।

करीब रात एक बजे रास्ते में चकलवंशी-मियागंज मार्ग पर आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद के पास पीछे से आ रहे बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार छह फिट गहरी खंती में जा गिरी और अनियंत्रित ट्रक भी कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार बुरी तरह दब गई और कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसे की सूचना मिलने पर एसपी हरीश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया और एक-एक कर के सभी लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक हीरालाल व उनकी पत्नी निर्मला, बेटे सूरज, बेटी वैष्णवी और सरवन की मौत हो गई। वहीं नन्दकिशोर व रामकुमार का इलाज चल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close