IANS

मुलायम धमकी मामले में सीओ तलब

लखनऊ, 23 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। मुलायम सिंह यादव द्वारा 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मोबाइल से दी गई कथित धमकी के सम्बन्ध में दर्ज मामले में सीजेएम लखनऊ आनंद प्रकाश सिंह ने सीओ बाजारखाला अनिल कुमार यादव को 5 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित हो कर कोर्ट के आदेश के अनुपालन में की गई कार्यवाही से अवगत कराने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को विवेचक को मुलायम सिंह के आवाज का नमूना ले कर उसका मिलान करने के आदेश दिए थे जिसका अब तक अनुपालन नहीं हो सका है।

पूर्व विवेचक अभय मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट को भेजी आख्या में कहा था कि उन्होंने और उनके पूर्वाधिकारी ने विशेष वाहक, एसओ गौतमपल्ली तथा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कई बार मुलायम सिंह को आवाज का नमूना देने हेतु नोटिस भेजा पर उनके आवास पर किसी ने इसे प्राप्त नहीं किया। उन्होंने नमूने के लिए मुलायम सिंह के दिल्ली आवास पर फैक्स तथा रजिस्टर्ड डाक पर नोटिस भेजा लेकिन सहमति नहीं मिली।

एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बीती 14 फरवरी को सीओ बाजारखाला के नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण टीम का गठन किया था किन्तु इसके द्वारा भी अब तक आवाज का नमूना नहीं लिया जा सका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close