आंध्र के 4 विद्यार्थी कृष्णा नदी में बहे
विजयवाड़ा, 23 जून (आईएएनएस)| यहां पास में बह रही कृष्णा नदी में शनिवार को एक विद्यार्थी के गिरने के बाद तीन अन्य विद्यार्थियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी नदी में बह गए। ये चारों इंजीनियरिंग के विद्यार्थी थे।
पुलिस ने कहा कि यह घटना इब्राहिमपट्टनम में कृष्णा और गोदावरी नदियों के पवित्र संगम पर घटी।
एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के पांच विद्यार्थी वहां पिकनिक मनाने गए थे। उनमें से एक स्नान करने के दौरान डूबने लगा। इसके बाद तीन अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन चारों नदी की तेज धारा में बह गए। पांचवें विद्यार्थी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।
लापता विद्यार्थियों की पहचान प्रवीण (18), चैतन्य (18), राजकुमार (19), और श्रीनाथ (19) के रूप में हुई है। ये सभी आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के थे।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और गोताखोर बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान में लगभग 100 जवान लगे हुए हैं।
पुलिस ने कहा कि एक विद्यार्थी सुरक्षा रेलिंग को पार कर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
कृष्णा जिले के कलेक्टर विजय कृष्ण और अन्य शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बचाव अभियान के लिए सभी प्रयास करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।