शेयर बाजार : उतार-चढ़ाव के बीच पांचवें सप्ताह बढ़त के साथ बंद (साप्ताहिक समीक्षा)
मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार पांचवें सप्ताह बढ़त दर्ज की गई, जबकि कमजोर विदेशी संकेतों से पूरे सप्ताह बाजार में नकारात्मक रुख बना रहा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक हितों के टकराव से उत्पन्न तनाव के कारण इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लौटी तेजी से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह थोड़ी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह 67.46 अंक की बढ़त के साथ 35,689.60 अंक पर रहा और निफ्टी में पिछले सप्ताह के मुकाबले महज 4.15 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 10,821.85 अंक पर बंद हुआ।
सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में भी नरमी का रुझान देखने को मिला और सेंसेक्स 73.88 अंक फिसलकर 35,548.26 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 17.85 अंक की कमजोरी के साथ 10,799.85 पर बंद हुआ।
अगले दिन मंगलवार को गिरावट और बढ़ गई क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव से विदेशी बाजारों में नरमी का सिलसिला जारी रहा।
मंगलवार को सेंसेक्स 261.52 अंक की कमजोरी के साथ 35,286.74 पर बंद हुआ और निफ्टी 89.40 अंक फिसलकर 10,710.45 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार बाजार में तेजी लौटने से बुधवार को घरेलू बाजार में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला और सेंसेक्स 260.59 अंक की रिकवरी के साथ 35,547.33 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी बुधवार को 61.60 अंक के सुधार के साथ 10,772.05 अंक पर बंद हुआ।
रिकवरी का यह सिलसिला हालांकि गुरुवार को टूट गया क्योंकि विदेशी बाजार से सकारात्मक रुझान नहीं देखने को मिला और घरेलू बाजार में एक बार फिर नरमी आ गई। सेंसेक्स गुरुवार को 114.94 अंक फिसलकर 35,432.39 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी भी 30.95 अंक की हल्की गिरावट के साथ 10,741.10 अंक पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को तेजी का रुख देखने को मिला और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 257.21 अंकों की बढ़त के साथ 35,689.60 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 80.75 अंकों की तेजी के साथ 10,821.85 पर बंद हुआ।
आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 2,088.81 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली इस सप्ताह 4,720.76 करोड़ रुपये रही।