शकीरी ने जश्न के दौरान राजनीतिक संदेश देने की बात को नकारा
कालिनग्राड (रूस), 23 जून (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी शेरडन शकीरी ने शुक्रवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के ग्रुप-ई के मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ जश्न के दौरान किसी भी तरह के राजनीतिक संदेश की बात को नकारा है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, शकीरी और उनके साथी ग्रानिट खाका ने मैच में गोल करने के बाद जश्न के दौरान अल्बेनिया ईगल जैसी मुद्रा बनाई थी। इन दोनों खिलाड़ियों की जड़े अल्बेनिया से जुड़ी हुई हैं। दोनों ने अपनी हथेलियाों को बंद कर अपने सीने पर लगाया था। इसी तरह का ईगल अल्बेनिया के झंडे में है।
खाका का जन्म स्विट्जरलैंड में हुआ है, लेकिन उनके माता-पिता अल्बेनिया के हैं। वहीं शकीरी का जन्म कोसोवो में हुआ है जिसे सर्बिया अपना हिस्सा मानता है। शकीरी के माता-पिता भी अल्बेनिया के हैं।
मैच के बाद शकीरी ने हालांकि संवाददाता सम्मेलन में इस बात को नकार दिया।
उन्होंने कहा, मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता। जब गोल करते हो तो आपकी भावनाएं हमेशा आपसे बेहतर निकलवाती हैं। मैंने इस मुद्रा में कोई विशेष नहीं किया है।
उन्होंने कहा, विश्व कप में हम अपने प्रदर्शन की बात करें तो हम कदम दर कदम अच्छा करना चाहते हैं।
इसके अलावा सर्बिया फुटबाल संघ के अध्यक्ष ने मैच के दौरान शकीरी द्वारा कोसोवो के झंडे के जूते पहनने का विरोध किया था।
अधिकारी ने कहा, मैच से पहले, हमने फीफा इस बात का विरोध किया था कि शकीरी मैच के दौरान कोसोवो के झंडे के जूते न पहने, लेकिन हमारी बात को यह कहते हुए नकार दिया गया कि यह राजनीतिक कदम नहीं है।
स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को इस मैच में 2-1 से मात दी थी।