IANS
मप्र : मोदी ने सिंचाई परियोजना का डिजिटल लोकार्पण किया
भोपाल, 23 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने वृहद सिचाई परियोजना का डिजिटल लोकार्पण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे। हवाईअड्डे पर मोदी की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की।
मोदी इसके बाद भोपाल से राजगढ़ के मोहनपुरा डैम हेलीपैड गए, जहां उन्होंने मोहनपुरा वृहद सिचाई बांध परियोजना का डिजिटल लेाकार्पण किया।
मोदी हेलीकॉप्टर से मोहनुपरा से इंदौर जाएंगे, जहां वह नेहरू स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे और विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
वह शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।