सेंसेक्स 257 अंक ऊपर
मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 257.21 अंकों की तेजी के साथ 35,689.60 पर और निफ्टी 80.75 अंकों की तेजी के साथ 10,821.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.97 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 35,428.42 पर खुला और 257.21 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 35,689.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,741.26 के ऊपरी और 35,344.49 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 71.91 अंकों की तेजी के साथ 15,839.61 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 11.67 अंकों की तेजी के साथ 16,539.84 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.60 अंकों की मामूली तेजी के साथ 10,742.70 पर खुला और 80.75 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 10,821.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,837.00 के ऊपरी और 10,710.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में स्वास्थ्य देखरेख (1.31 फीसदी), दूरसंचार (1.31 फीसदी), वित्त (1.27 फीसदी), बैंकिंग (1.01 फीसदी) और बिजली (0.90 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में ऊर्जा (1.27 फीसदी), तेल एवं गैस (0.41 फीसदी), धातु (0.41 फीसदी)व रियल्टी (0.09 फीसदी) शामिल रहे।