IANS

बिहार : विशेष राज्य के दर्जे पर जद (यू) ने कांग्रेस से पूछे सवाल

पटना, 22 जून (आईएएनएस)| बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को कांग्रेस द्वारा समर्थन दिए जाने के एक दिन बाद बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने जहां कांग्रेस को आईना दिखाया है, वहीं इशारों ही इशारों पर गठबंधन के अपने साथी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी आड़े हाथ लिया है।

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के गुरुवार को बिहार को विशेष राज्य का समर्थन देने के बयान पर जद (यू) के प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को कहा कि बड़ी पार्टियां विपक्ष में रहते विशेष राज्य के दर्जे की बात कहती हैं, लेकिन सत्ता में आकर भूल जाती हैं।

आलोक ने सवालिया लहजे में कहा, कांग्रेस इस मामले में तब जरूरी कदम उठाने में असफल क्यों रही, जब वह एक दशक तक केंद्र की सत्ता में थी।

जद (यू) के प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार यह मांग 2005 में मुख्यमंत्री बनने से पहले से उठा रहे हैं। राज्य में सत्ता में आने के बाद से वह इस मांग को और जोरदार तरीके से उठा रहे हैं, परंतु केंद्र की सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती रही है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गोहिल ने कहा था कि वह बिहार के लिए विशेष दर्जा और विशेष पैकेज के पक्ष में हैं और यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो गरीब और सघन जनसंख्या वाले इस राज्य को सभी संभव मदद प्रदान करेगी, जो प्रतिवर्ष सूखे और बाढ़ का सामना करता है।

इधर, भाजपा के नेता संजय टाईगर ने कहा कि भाजपा भी बिहार की तरक्की चाहती है, भले ही इसके रास्ते अलग-अलग हों।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close