IANS

इंडोनेशिया में कट्टरपंथी इस्लामिक नेता को सजा-ए-मौत

जकार्ता, 22 जून (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की एक अदालत ने शुक्रवार को 2016 और 2017 में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने का दोषी करार देते हुए एक मुस्लिम धार्मिक नेता को मौत की सुजा सुनाई।

इन आतंकी हमलों में दर्जनभर लोग मारे गए थे। समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने जनवरी 2016 में हमले की योजना बनाने के लिए ओमान रॉकमैन के लिए अदातल से मौत की सजा की मांग की। जकार्ता स्थित व्यावसायिक केंद्र के पास हुए इस हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

अदालत ने रॉकमैन को 2017 में जकार्ता में बस अड्डे के पास बम फोड़ने समेत दूसरे हमले को उकसाने का दोषी पाया। इस वारदात में दो आत्मघाती हमलावर समेत तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे। वर्ष 2016 में बोर्नियो द्वीप में एक चर्च पर हमले में दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी।

रॉकमैन 2015 में अस्तित्व में आए जमाह अंशारुत दौलाह (जएडी) नामक उग्रपंथी समूह के संस्थापकों में शामिल है। मई में जेएडी के सदस्यों ने देश के कई नगरों में हमले किए, जिनमें 30 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग जख्मी हो गए।

अमेरिकी विदेश विभाग ने जनवरी 2017 में जेएडी को वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया।

इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल देश है और यहां कई आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें 2002 में पर्यटक द्वीप बाली में हुए हमले में 202 लोगों की मौत हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close