चाबाहार बंदरगाह 2019 तक पूरा करने को प्रयासरत : गडकरी
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)| केंद्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईरान के चाबाहार बंदरगाह को 2019 तक पूरी तरह से चालू करने की कोशिश में भारत जुटा हुआ है।
इसके चालू हो जाने से राष्ट्रमंडल में शामिल स्वतंत्र देशों (सीआईएस) के इलाके में पहुंच ज्यादा सुलभ हो जाएगी। दो दिवसीय दौरे पर तजाकिस्तान गए गडकरी तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे स्थित भारतीय दूतावास में सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
चाबाहार बंदरगाह का विकास करने को लेकर 2016 में भारत, ईरान और अफगानिस्तान ने त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस बंदरगाह का विकास करने का मकसद पाकिस्तान गए बिना तीनों देशों के बीच जलमार्ग की सुविधा उपलब्ध कराना है।
मगर हाल ही में अमेरिका के ईरान के साथ परमाणु करार से अलग हो जाने और ईरान पर दोबार आर्थिक प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद इस परियोजना के समय पर पूरा होने के लक्ष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।