ट्रंप ने उत्तर कोरियाई परमाणु समझौते को गलत ढंग से पेश किया
वाशिंगटन, 22 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन के साथ अपने समझौते का भ्रामक वर्णन किया है। ‘सीएनएन’ के अनुसार, वास्तव में सिंगापुर में 12 जून की शिखर बैठक में किम के साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज में कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणुनिरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने के लिए उत्तर कोरिया की पिछली प्रतिबद्धता को दोहराया गया है।
रक्षामंत्री जेम्स मैटिस के बगल में गुरुवार को मंत्रिमंडल कक्ष में बैठकर ट्रंप ने दस्तावेज को पढ़ा, जिसमें लिखा था – हम फौरन उत्तर कोरिया के परमाणुनिरस्त्रीकरण को शुरू करेंगे। यह एक अपारदर्शी वाक्यांश है, जो अमेरिका और उत्तर कोरिया के अलग-अलग दृष्टिकोण को दिखाता है।
दस्तावेज के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई और किम जोंग-उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणुनिरस्त्रीकरण को पूरा करने के लिए अपनी ढ़ और अविश्वसनीय प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
दस्तावेज में यह भी घोषित किया गया है कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, बुधवार को मैटिस ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों के लॉन्च के लिए किसी भी बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं या पूर्ण परमाणुनिरस्त्रीकरण के लिए कोई अतिरिक्त कदम उठाए हैं।