IANS

एयर ओडिशा ने भुवनेश्वर से रायपुर की उड़ान शुरू की

भुवनेश्वर, 22 जून (आईएएनएस)| एयर ओडिशा ने शुक्रवार को यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) से भुवनेश्वर और रायपुर के बीच उड़ान सेवा शुरू की। शहर के हवाईअड्डा निदेशक सुरेश चंद्र होता ने एक 18 सीटों वाले विमान को हरी झंडी दिखाई। यह दोनों शहरों के बीच पहली यात्री हवाई सेवा है।

पहले दिन उड़ान ने नौ यात्रियों के साथ अपनी यात्रा शुरू की। वापसी उड़ान अपराह्न् एक बजे उतरने की उम्मीद है।

तय कार्यक्रम के अनुसार, पहली उड़ान भुवनेश्वर से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और यह रायपुर सुबह करीब 7.40 बजे पहुंचेगी।

रायपुर से वापसी की उड़ान दोपहर बाद 12.15 बजे शुरू होगी और भुवनेश्वर दोपहर बाद 1.40 बजे पहुंचेगी।

एक अधिकारी ने कहा कि उड़ान हफ्ते में रविवार को छोड़कर छह दिन उपलब्ध होगी।

सुरेश चंद्र ने कहा, भुवनेश्वर और रायपुर के बीच कोई हवाई संपर्क नहीं था। इसके साथ हम उम्मीद करते हैं कि दोनों शहरों के बीच यात्री सेवा बढ़ेगी।

किराया प्रति यात्री 4,499 रुपये (सभी कर सहित) तय किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close