IANS

उप्र : तन्वी के पासपोर्ट मामले पर अधिकारी ने दी सफाई

लखनऊ, 21 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी के रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में तन्वी सेठ और अनस सिद्दीकी के साथ बदसलूकी के आरोपी पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर गुरुवार को सफाई पेश करते हुए कहा कि वह सिर्फ ‘अपनी ड्यूटी’ कर रहे थे। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए कहा, तन्वी सेठ द्वारा दिए गए अप्लीकेशन में उनका हिंदू नाम था, जबकि निकाहनामे में मुस्लिम नाम था। इसको लेकर मैंने आपत्ति की थी। मैंने तन्वी को निकाहनामे में दर्ज नाम के मुताबिक अप्लीकेशन देने को कहा था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया।

पासपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, तन्वी सेठ के निकाहनामे में उनका नाम ‘शादिया अनस’ है, जबकि अप्लीकेशन और अन्य कागजात पर तन्वी सेठ नाम लिखा है।

विकास मिश्रा ने कहा, कई बार लोग फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए नाम बदलने का सहारा लेते हैं, इसलिए हमें इसकी गहनता से जांच करनी पड़ती है। तन्वी और अनस के मामले में भी मैं सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने इस मामले में गुरुवार को सफाई देकर खेद व्यक्त किया और दंपति को उनका पासपोर्ट भी उपलब्ध करा दिया।

गौरतलब है कि तन्वी सेठ ने विकास मिश्रा पर आरोप लगाया था कि मुस्लिम धर्म में शादी करने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की गई। इस मामले की शिकायत उन्होंने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्रालय से भी की थी और इस पर कार्रवाई करते हुए विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close