‘इम्प्रेग्नेशन’ विज्ञापन के लिए बर्गर किंग ने मांगी माफी
मॉस्को, 21 जून (आईएएनएस)| फास्ट फूड कंपनी बर्गर किंग रशिया को उसके एक विवादस्पद विज्ञापन के लिए मजबूरन माफी मांगनी पड़ गई। इस विज्ञापन में कंपनी ने रूस की महिलाओं को फीफा विश्व कप में खेल रहे खिलाड़ी के साथ गर्भधारण करने पर 47,000 डॉलर जीतने और आजीवन वूपर्स की सुविधा देगा।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इसका प्रसारण रूस में सोशल मीडिया ‘वीके’ के जरिए 19 जून को किया गया था। यह सोशल मीडिया साइट रूस में फेसबुक जैसे ही काम करती है।
इस वीडियो के जारी होने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की और गुस्सा भी जताया।
इस प्रतिक्रिया के बाद बर्गर किंग रूस ने वीके पर माफीनामा जारी करते हुए कहा कि उन्होंने इस विज्ञापन से संबंधित सभी चीजों को हटा दिया है, क्योंकि यह शर्मनाक है।
इस मामले के तुरंत बाद जब बर्गर किंग और बर्गर रस से बात करने की कोशिश की गई, तो कोई भी मौजूद नहीं था।