प्रधानमंत्री का इंदौर दौरा 23 जून को
भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर 23 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वह इंदौर में कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मोदी 23 जून को इंदौर में 4713़ 75 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण करेंगे। स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे और मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अरबन ट्रांसपोर्ट स्कीम ‘सूत्र सेवा’ का शुभारंभ करेंगे।
बताया गया है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह भी शामिल होंगी।