आई-लीग : अगले सीजन से एशियाई फुटबालरों को कोटा नहीं
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| आई-लीग फुटबाल टूर्नामेंट के आगामी सीजन से एशियाई खिलाड़ियों को कोटा नहीं दिया जाएगा। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की लीग समिति की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक के बाद जारी एक बयान के अनुसार, आई-लीग की टीमें अब 2018-19 में किसी भी छह विदेशी खिलाड़ी के साथ करार कर सकती है। 2007 में आई-लीग के शुरू होने से अब तक टीम में एशिया के खिलाड़ियों को शामिल करना अनिवार्य था।
इस बीच, समिति ने लीग के आगामी सीजन को अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि एएफसी एशिया कप के दौरान भी आई-लीग जारी रहेगी, लेकिन भारत के मैच वाले दिन आई-लीग के मैच नहीं होंगे।
समिति ने आई-लीग में भाग लेने वाली टीमों को सब्सिडी के रूप में 45 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है।
यूथ लीग वर्ग में अंडर-13 और अंडर-15 वर्ग में खिलाड़ियों की आयु सत्यापन को लेकर सात जून को मुंबई में हुई समिति की विशेष बैठक के सुझावों के बारे में समिति को जानकारी दी गई।
एआईएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन सुझावों पर सहमति दी गई। समिति ने एआईएफएफ युवा लीग में एक ही मालिक के कई टीमों को खेलने की इजाजत नहीं देने का फैसला किया।