IANS

सीआरआई को 14वीं बार ईईपीसी एक्सपोर्ट अवार्ड

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| निर्यात कारोबार में सतत प्रदर्शन के लिए सीआरआई पंप्स स्टार फरफॉर्मर अवार्ड फॉर द ईयर 2013-17 की श्रेणी में 14वीं बार ईईपीसी (इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) अवॉर्ड से सम्मनित किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सी. आर. चौधरी ने कंपनी को सम्मानित किया। ईईपीसी अवॉर्ड विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को प्रदान किया जाता है।

सीआरआई पंप कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कंपनी ने निर्यात के क्षेत्र में कई बार यह पुरस्कार हासिल किया है।

कंपनी के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) आर. भूपति ने कहा, हम काफी जुनून और उत्साह के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी के रूप में अपनी भूमिका अदा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हम दुनिया के 120 देशों को विश्व स्तरीय फ्लूइड मैनेजमेंट सोल्यूशन मुहैया करा रहे हैं। ईईपीसी अवॉर्ड से हमारी प्रतिबद्धता और बेहतर प्रदर्शन को पहचान मिलने से हम काफी प्रसन्न हैं।

उन्होंने कहा, सीआरआई केवल पंप निमार्ता ही नहीं है, बल्कि फ्लूइड मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर भी है। कंपनी 21 देशों में अपनी आधुनिक फैक्ट्रियों के माध्यम से वल्र्ड क्लास फ्लूइड मैनेजमेंट सोल्यूशन मुहैया कराती है। ब्रिटेन और इटली में अधिग्रहण से कंपनी ने अपनी वैश्विक मौजूदगी बनाई है। अमेरिका में कोल बेड मीथेन (सीबीएम) और माइनिंग ऐप्लिकेशन पंप के क्षेत्र में भी हमारी मजबूत पकड़ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close