दक्षिण कोरिया के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को लगी 3 करोड़ डॉलर की चपत
सियोल, 20 जून (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल स्थित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिथुंब ने बुधवार को तीन करोड़ डॉलर की चपत लगने की जानकारी दी। उसे यह चपत एक्सजेंच की साइट हैक कर लगाई गई है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, दक्षिण कोरिया के बिटकॉइन एक्सचेंज को पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार साइबर हमले का शिकार बनना पड़ा है।
वाल स्ट्रीट जर्नल की बुधवार की रिपोर्ट में बिथुंब ने कहा, एक्सचेंज को 315.6 लाख डॉलर यानी 350 लाख वॉन मूल्य के क्रिप्टोकरेंसी का नुकसान हुआ है और एक्सचेंज की सेवा अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई है।
एक्सचेंज ने ट्विटर के जरिए कहा कि चोरी किए गए कॉइन (सिक्के) की भरपाई बिथुंब की के सुरक्षित कोष से की जाएगी और सभी यूजर की परिसंपत्ति कोल्ड वॉलट में रखी जाएगी, यानी इसे ऑफलाइन सुरक्षित रखा जाएगा।
एक्सचेंज ने कहा, सुरक्षा की समस्या बढ़ जाने के कारण हम अपनी प्रणाली में परिवर्तन कर रहे हैं। जब तक हम इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं करते हैं, तब तक कृपया जमा नहीं करें।
बिथुंब ने कहा, जब तक पूरी तरह बदलाव नहीं हो जाता, तब तक अपने वॉलट में जमा न करें।
हालांकि एक्सचेंज ने कोई समय सीमा नहीं बताई है कि कब जमा या निकासी दोबारा शुरू की जाएगी।
कॉइनडेस्क के बिटकॉइन इंडेक्स के अनुसार, इस बीच बिटकॉइन का भाव 6,718.35 डॉलर से घटकर 6,561.79 डॉलर हो गया है।