तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा मिस इंडिया 2018 का ताज
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)| 55वें फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की 19 साल की अनुकृति वास ने अपने नाम कर लिया है। कॉलेज छात्रा अनुकृति वास ने 29 प्रतिभागियों को हराकर मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फस्र्ट रनर अप और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेकंड रनर अप रहीं।
मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में मंगलवार रात स्टार स्टड ग्रैंड फिनाले में मिस वल्र्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अनुकृति को ताज पहनाया।
19 वर्षीया अनुकृति वास चेन्नई के लोयोला कॉलेज की छात्रा हैं। अनुकृति फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं। वह सुपरमॉडल बनना चाहती हैं।
इस दौरान प्रतियोगियों ने पैनल में बैठे निर्णायकों के मुश्किल सवालों के जवाब देकर अपनी योग्यता साबित की। पैनल में मानुषी के साथ अभिनेता बॉबी देओल, कुणाल कपूर, मलाइका अरोड़ा, फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता और क्रिकेटर इरफान पठान जैसे कुछ प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं।
समारोह में अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस ‘देसी गर्ल’ पर जमकर थिरकीं। वहीं, करण जौहर और आयुष्मान खुराना की एंकरिंग ने सबको लोटपोट कर दिया।
माधुरी दीक्षित और करीना कपूर ने भी डांसिंग के जरिए जलवे बिखेरे।