जल संरक्षण में राजस्थान अव्वल : नीति आयोग
जयपुर, 20 जून (आईएएनएस)| नीति आयोग ने जल संरक्षण के लिए अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान को शीर्ष दर्जा दिया है क्योंकि राज्य में भूजल के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राजस्थान नदी बेसिन और जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने मंगलवार को कहा कि नीति अयोग की रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण संरचनाओं की वजह से राज्य में जलस्तर बढ़ा है।
इसके अलावा सिंचाई क्षमता में 81 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वेदिरे ने कहा कि इस परियोजना के तहत जियो-टैगिंग और ड्रोन की मदद से सर्वेक्षण करने जैसी आधुनिक तकनीक अपनाई है। इसके साथ ही अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया को अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशों के तहत पिछले तीन वर्षों में कुल चार लाख जल संरक्षण संरचनाएं बनाई गई थीं और 15 लाख पौधे लगाए गए।