अवसरवादी भाजपा-पीडीपी गठबंधन की कीमत पूरे भारत को चुकानी पड़ी : राहुल
जम्मू-कश्मीर में जल्द ही दिख रही है राज्यपाल शासन की संभावना
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार से भाजपा द्वारा समर्थन वापस लेने और सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के कारण देश को रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ी और राज्यपाल शासन में भी यह नुकसान जारी रहेगा।
राहुल ने ट्वीट किया, भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू एवं कश्मीर में आग लगा दी, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों सहित कई मासूमों की जान चली गई। इससे भारत को रणनीतिक नुकसान पहुंचा और इससे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की वर्षों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया। राज्यपाल शासन में यह नुकसान जारी रहेगा। अयोग्यता, अहंकार और घृणा हमेशा असफल होती है।
कांग्रेस द्वारा पीडीपी से गठबंधन की संभावनाओं को नकारने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में जल्द ही राज्यपाल शासन की संभावना दिख रही है।