जीप कम्पास की ‘बेडरॉक’ संस्करण लॉन्च
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)| जीप कम्पास का उत्पादन करने वाली कंपनी एफसीए इंडिया ने सोमवार को जीप कम्पास ‘बेडरॉक’ को लांच किया।
यह एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसे बाजार में कम्पास की एक साल से भी कम समय के भीतर 25,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूने के बाद लाया गया है। बेडरॉक ‘स्पोर्ट’ ट्रिम में उपलब्ध होगी। बेडरॉक लिमिटेड एडिशन 4एक्स2 साइज में 2.0-लीटर टर्बो डीजल और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की गई है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 17.53 लाख रुपये है और यह तीन रंगों, वोकल व्हाइट, मिनिमल ग्रे और एक्जॉटिका रेड में उपलब्ध होगी।
जीप कम्पास को 31 जुलाई 2017 को लांच किया गया था और तब से ही इस वाहन ने एसयूवी मार्केटप्लेस में प्रतिस्पर्धा को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
एफसीए इंडिया के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष केविन फ्लिन ने कहा, जीप कम्पास के साथ एफसीए इंडिया ने गुजरे 10 वर्षो के अपने सफर के दौरान पिछले 12 महीनों में सबसे ज्यादा बिक्री की है। इस दौरान हमने 25 हजार से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की है। हमने उनके लिए इस मौके पर जीप कम्पास लिमिटेड एडिशन बेडरॉक लांच की है।
जीप कम्पास बेडरॉक के लिमिटेड एडिशन में आपको रिवर्स पार्किं ग कैमरा, 16-इंच के चमकदार ब्लैक एलॉय व्हील, इनग्रेस के लिए साइड स्टेप, बेडरॉक ब्रैंड के सीट कवर, ब्लैक रूफ रेल्स, प्रीमियम फ्लोर मैट्स, बेडरॉक डिकेल्स और बेडरॉक का मोनोग्राम जैसे स्पेशल एलीमेंट्स मिलेंगे।