IANS

जिंदल विवि के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के छात्र रोजगार बाजार में छाए

सोनीपत, 18 जून (आईएएनएस)| हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के छात्रों ने आम अवधारणा को तोड़ते हुए यह साबित कर दिया कि कथित पारंपरिक पाठ्यक्रम अपनाने पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों, विशेषज्ञ दलों और अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) जैसे रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं। विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, जिंदल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (जेएसआईए) के छात्रों को रोजगार देने के लिए भारतीय राजनीति कार्य समिति (आई-पीएसी), केयर इंडिया एंड डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स ने अगुआई की।

जेएसआईए के छात्रों को नौकरी देने वाले व्यावसायिक और गैरलाभकारी संस्थानों में केपीएमजी, ग्रांट थॉर्नटन, जस्टिस एंड केयर, डीलोइट, सीआरईए, एस्सार फाउंडेशन, सीआरवाई, गोदरेज कल्चर लैब, अक्षय पात्र फाउंडेशन, आत्मा फाउंडेशन, सत्व काउंसलिंग, द सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसायटी और ग्लोबल ट्रस्ट शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति सी. राजकुमार ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय मामलों की पढ़ाई को पहले सिविल सेवा की नौकरी या शैक्षणिक रोजगार के लिए उच्च शिक्षा देने वाला पाठ्यक्रम माना जाता था।

उन्होंने कहा, जेएसआईए ने इस क्षेत्र को विविधिता प्रदान की और स्नातक करने वाले छात्रों के लिए नए रास्ते खोले।

जेएसआईए के डीन श्रीराम चौलिया ने कहा, विभिन्न संस्थानों द्वारा हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद हमें उम्मीद है कि हमारे आगामी सत्र के स्नातक छात्रों को रोजगार देने के लिए विभिन्न घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक और गैरलाभकारी संस्थान यहां आएंगे।

बयान के अनुसार, इस साल 40 से ज्यादा संगठनों ने विभिन्न क्षेत्रों में 95 फीसदी प्रशिक्षण रोजगार प्राप्त करने के लिए जेएसआईए से संपर्क किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close