जर्मनी ने मेक्सिको से हार के बाद मीडिया का ‘बायकॉट’ किया
मॉस्को, 18 जून (आईएएनएस)| फीफा विश्व कप में ग्रुप स्तर पर खेले गए पहले ही मैच में मेक्सिको टीम से मिली हार के बाद मौजूदा विजेता जर्मनी ने सोमवार को मीडिया का ‘बायकॉट’ कर दिया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में जर्मन की टीम मीडिया से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि मेक्सिको ने रविवार रात को ग्रुप-एफ में खेले गए मैच में जर्मनी को 1-0 से मात दी।
जर्मनी के पूर्व कप्तान फिलिप लाह्म ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व कप विजेता टीम बंद दरवाजों को पीछे प्रशिक्षण करेगी।
जर्मनी का अगला मुकाबला शनिवार को ग्रुप स्तर पर स्वीडन से होगा। मंगलवार को टीम नियमित रूप से प्रशिक्षण करेगी और उसके बाद शाम को सोचि के लिए रवाना होगी।
इस बीच, जर्मनी के समाचार पत्र ने मीडिया के ‘बायकॉट’ पर अपनी राष्ट्रीय टीम की आलोचना की है। 1982 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि जर्मनी को फीफा विश्व कप में खेले गए उसके पहले ग्रुप मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है।