IANS

भोपाल के सांसद 100 मेधावी छात्रों को कोचिंग दिलाएंगे

भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आलोक संजर ने ‘आलोक प्रतिज्ञा’ नाम से सांसद शिक्षा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 50 मेधावी विद्यार्थियों को दिल्ली और 50 को भोपाल में यूपीएससी, पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी। राज्य के राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को समन्वय भवन में योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि संभवत: यह देश की पहली योजना होगी, जिसमें सांसद ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। यह अनूठी और अनुकरणीय योजना है।

गुप्ता ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी और संबल योजना के बारे में भी जानकारी दी। सांसद संजर ने कहा कि असफलता से मात्र ‘अ’ को हटाना है, सफलता जरूर मिलेगी। योजना का क्रियान्वयन प्रतिज्ञा कोचिंग के माध्यम से किया जाएगा।

इस मौके पर यूपीएससी-2017 में हिंदी माध्यम से टॉपर रहे अनिरुद्ध कुमार और कोचिंग संचालक भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close