डब्ल्यूटीए रैंकिंग : हालेप शीर्ष पर कायम
मेड्रिड, 18 जून (आईएएनएस)| हाल ही में फ्रेंच ओपन जीत के साथ ग्रैंड स्लैम का खाता खोलने वाली रोमानिया की स्टार खिलाड़ी सिमोना हालेप ने सोमवार को जारी महिला पेशेवर टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है शीर्ष-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हालेप ने इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को मात देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
स्टीफंस चौथे स्थान पर कायम हैं। डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा ने अपना दूसरा और तीसरा स्थान कायम रखा है।
आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह रविवार को नॉटिंघम में जीत के बाद 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
वहीं 16वें स्थान पर रहने वाली बेल्जियम की एलिसे मेर्टेंस को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 17वें स्थान पर आ गई हैं। 15वां स्थान अमेरिका की कोको वांडेवेघे को मिला है।