कोपल बने एटीके के मुख्य कोच
कोलकाता, 18 जून (आईएएनएस)| दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीतने वाली एटीके ने आने वाले सीजन के लिए स्टीव कोपेल को मुख्य कोच नियुक्त किया है। कोपेल बीते सीजन में जमशेदपुर एफसी के कोच थे।
एटीके का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था और इसी कारण उसने अपने कोच टेडी शेरिंघम को पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर बीच सीजन में एश्ले वेस्टवुड को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अंतिम मैच से पहले वेस्टवुड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और स्टार खिलाड़ी रोबी कीन को प्लेयर-मैनेजर बनाया गया था।
कोपेल ने 2016 में केरला ब्लास्टर्स को फाइनल में पहुंचाया था जो एटीके से ही हार गई थी।
एक बयान के मुताबिक कोपेल ने कहा, मैं एटीके के मुख्य कोच का पदभार संभाल कर खुश हूं। आईएसएल में एटीके का इतिहास शानदार रहा है। मुझे उम्मीद है कि कड़ी मेहनत और योग्यता से हम अपने प्रशंसको और क्लब से जुड़े बाकी लोगों की ख्वाहिश पूरी कर सकेंगे।
एटीके के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, हमारी कोशिश एक अनुभवी और संतुलित टीम बनाने की है। कोपेल के आने से यह टीम और मजबूत होगी। मुझे उम्मीद है कि कोपेल टीम को आगे ले जाएंगे।