यामाहा फैसिनो मिस दिवा 2018 की खोज शुरू
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)| विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों को चुनने के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘यामाहा फैसिनो मिस दिवा 2018’ के लिए अगली सौंदर्य की देवी की खोज शुरू हो गई है। फैशन की दुनिया में नई प्रतिभाओं को मंच देने वाली यामाहा फैसिनो मिस दिवा की शुरुआत 2013 में इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्रा. लि. ने की थी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि 2014 से यामाहा टाइटल स्पॉन्सर के रूप में इस प्रतियोगिता से जुड़ी हुई है। इस प्रतियोगिता के लिए बहुप्रतीक्षित ऑडिशनों की शुरुआत 24 जून, 2018 से देश के अलग-अलग शहरों में होने जा रही है। ऑडिशन में फैशन उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियां बतौर जज प्रस्तुति, सौंदर्य और फैशन से जुड़ी सामान्य समझ के आधार पर प्रतिभाओं को शॉर्टलिस्ट करेंगी।
बयान में कहा गया कि शुरुआती राउंड में रैम्प वॉक, प्रजेंटेशन एंड ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन स्किल आदि जैसे कई मानकों पर प्रतिभागियों को परखा जाएगा। ऑडिशन और चयन का फाइनल राउंड मुंबई में होगा और उसके बाद विभिन्न शहरों में जाने का मौका मिलेगा। फाइनल में चुने गए सभी प्रतिभागियों को जाने-माने विशेषज्ञों से ग्रूमिंग और ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा।
यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लि. के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, यामाहा खुशी और उत्साह के साथ यामाहा फैसिनो मिस दिवा के पांचवें संस्करण की शुरुआत की घोषणा करती है। यामाहा की इस पहल के जरिये हमारा लक्ष्य उन महिलाओं को सम्मान और समर्थन देना है जो दुनियाभर में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व में आशा भट्ट और श्रीनिधि शेट्टी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और मिस सुप्रानेशनल का अंतर्राष्ट्रीय खिताब क्रमश: 2014 और 2016 में जीता था। कई अन्य प्रतिभागियों और खिताब विजेताओं ने भी मनोरंजन और फैशन उद्योग में शानदार असाइनमेंट के जरिये बेंचमार्क स्थापित किया है।
बयान में कहा गया कि फैशन को कैरियर के रूप में चुनने को लेकर अब भी भारतीय महिलाएं बहुत सक्रिय नहीं हैं। यामाहा ने युवा प्रतिभाओं को फैशन को बतौर कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सौंदर्य प्रतियोगिता को टाइटल स्पॉन्सर के रूप में समर्थन देने की जरूरत महसूस की। इसके साथ-साथ, स्कूटर की दुनिया में नया ट्रेंड बनाते हुए कंपनी स्कूटर खरीदने वालों को फैशन की संस्कृति से भी जोड़ेगी।