रूस के खिलाफ खेलेंगे सलाह
मॉस्को, 17 जून (आईएएनएस)| उरुग्वे के खिलाफ 15 जून को फीफा विश्व कप में खेले गए ग्रुप स्तर के पहले मैच में मोहम्मद सलाह की अनुपस्थिति के कारण मिस्र को उरुग्वे के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में रूस के खिलाफ 19 जून को खेले जाने वाले अहम मैच में मिस्र के स्टार खिलाड़ी सलाह को मैदान पर देखा जाएगा। वह इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मिस्र फुटबाल महासंघ ने इसकी घोषणा की।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र फुटबाल महासंघ ने कहा कि उरुग्वे के खिलाफ खेले गए मैच में भी सलाह पूरी तरह से फिट थे लेकिन कोच किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहते थे और इसीलिए सलाह इस मैच में मैदान पर नहीं उतरे।
इस मैच के बाद मिस्र के कोच हेक्टर कूपर ने कहा, सलाह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। इस बात को कोई भी नकार नहीं सकता। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए हर किसी को अच्छी टीम की जरूरत है और हमारे पास अच्छी टीम है।
इस बीच, मिस्र फुटबाल महासंघ का कहना है कि सलाह के अलावा टीम के 32 वर्षीय मिडफील्डर तारेक हमीद भी पूरी तरह से फिट हैं। वह उरुग्वे के खिलाफ खेले गए पहले मैच में चोटिल होने के कारण पिच से लौट गए थे। उनकी चोट का एक्स-रे हुआ है और वह रूस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।