IANS

सिएट यूटेटे : मानिका की विजयी शुरुआत, शरत कमल पहला मैच हारे

पुणे, 16 जून (आईएएनएस)| सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) लीग पावर्ड बाई केलॉग्स के दूसरे सीजन के तहत पुणे चरण में शनिवार को भारत के दो स्टार खिलाड़ियों को मिश्रित परिणाम का सामना करना पड़ा। दबंग स्मैशर्स की मानिका बत्रा जहां सीजन-2 में अपनी शुरुआत जीत के साथ करने में सफल रहीं वहीं वारियर्स टीटीसी के कप्तान और भारतीय स्टार अचंता शरत कमल को पहले ही मैच में हार मिली। पुणे चरण के तीसरे दिन दिल्ली स्मैशर्स टीटीसी का सामना वॉरियर्स टीटीसी से हुआ और दिल्ली की टीम ने दो मुकाबले जीतते हुए 4-2 की बढ़त हासिल कर ली है। मानिका ने महिला एकल मैच जीता जबकि मासाकी योसिदा ने पुरुष एकल मैच में शरत कमल को 2-1 से हराया। मानिका ने महिला एकल मुकाबले में सोफिया पोल्कानोवा को 2-1 से पराजित किया।

मानिका को हालांकि यह मुकाबला जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। पहले और तीसरे गेम में मानिका ने जीत हासिल की जबकि दूसरा गेम उन्हें गंवाना पड़ा था। पहला गेम माीनका ने 11-10 के अंतर से जीता जबकि तीसरा गेम भी इसी अंतर से जीता जबकि सोफिया ने दूसरा गेम 11-5 से जीतते हुए वापसी की थी।

सोफिया ने पहले गेम में काफी आक्रामक शुरुआत की और 3-0 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन मानिका ने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर 4-3 कर लिया। इसके बाद वह 5-3 से आगे हो गईं और फिर 8-5 से आगे निकल गईं लेकिन सोफिया ने वापसी करते हुए स्कोर 8-8 कर दिया। मानिका ने फिर से बढ़त लेते हुए स्कोर 10-9 कर दिया लेकिन सोफिया ने एक बार फिर स्कोर बराबरी करते हुए 10-10 कर दिया। अब यह गेम कोई भी जीत सकता था और मानिका ने एक अंक चुराते हुए यह गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में सोफिया ने अपना फन दिखाया और इसे 11-5 से अपने नाम कर मुकाबले को रोचक बना दिया। सोफिया इस गेम में 4-4 तक बराबरी तक चलीं लेकिन इसके बाद उन्होंने मानिका को कोई मौका नहीं दिया और अपनी टीम को एक अंक दिलाया। इस गेम में सोफिया ने मानिका को पूरी तरह दोयम साबित किया।

तीसरा गेम काफी कड़ा हुआ। मानिका ने 1-1 की बराबरी के साथ शुरुआत की और एक समय 5-3 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन सोफिया ने वापसी करते हुए 5-5 से बराबरी कर ली। इसके बाद मानिका ने एक बार फिर 8-6 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन सोफिया ने फिर वापसी की और स्कोर 8-8 कर दिया। अब मानिका के सामने आक्रामक होने के सिवाय और कोई चारा नहीं था। उन्होंने हालांकि इसके बाद तीन अंक हासिल किए लेकिन दो अंक गंवाए भी। इस तरह वह यह गेम 11-10 से जीतने में सफल रहीं।

अब स्मैशर्स को आगे ले जाने की जिम्मेदारी मासाकी योसिदा पर थी, जिनके सामने वॉरियर्स के कप्तान अचंता शरत कमल थे। हालांकि शरत कमल ने पहला गेम आसानी से 11-7 से अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा हुई और एक समय दोनों 5-5 की बराबरी पर थे लेकिन इसके बाद अचंता ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए गेम अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में मासाकी ने आक्रामक शुरुआत की और 7-2 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन अचंता ने वापसी करते हुए स्कोर 5-7 कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रही। मासाकी ने हालांकि अपनी बढ़त बरकरार रखी और 11-8 से यह गेम अपने नाम कर मुकाबले को रोचक बना दिया।

तीसरे गेम में भी दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। शुरुआत 2-2 की बराबरी से हुई लेकिन अचंता ने जल्द ही 4-5 की बढ़त ले ली। इसके बाद मासाकी ने एक अंक लेते हुए स्कोर 5-5 कर दिया और फिर 7-6 से बढ़त भी हासिल कर ली लेकिन अचंता ने स्कोर 7-7 कर दिया। मासाकी एक बार फिर 8-7 से आगे हो गए और अचंता ने स्कोर फिर 8-8 कर दिया। इसके बाद मासाकी 9-8 से आगे हो गए और फिर 10-8 की लीड ले ली। अंतिम अंक लेते हुए मासाकी ने यह मुकाबला 11-8 से जीत अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया।

दोनों टीमों का दूसरे सीजन में यह पहला मैच है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close