सू की ने चीन के वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की
नेपेडा, 16 जून (आईएएनएस)| म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने यहां चीन के रक्षामंत्री वेई फेंघे से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वेई ने कहा कि चीन और म्यांमार पड़ोसी होने के नाते बहुत लंबे समय से करीबी संबंधों के गवाह रहे हैं।
चीनी अधिकारी ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और सू की के मार्गदर्शन के अंतर्गत पिछले कुछ वर्षो में दोनों पक्षों के बीच व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी विकसित हुई है।
चीनी अधिकारी ने दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए बेल्ट एंड रोड पहल के विकास को बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की।
सू की ने कहा कि म्यांमार राष्ट्रपति शी के नेतृत्व में चीन की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करता है।
उन्होंने म्यांमार के आर्थिक विकास और शांति प्रक्रिया में ढ़ समर्थन के लिए चीन का आभार व्यक्त किया।
वेई ने म्यांमार के रक्षा बल के कमांडर-इन-चीफ सेन-जनरल मिन आंग हलांग से भी मुलाकात की।