IANS

दीया मिर्जा ने लांच किया ‘मी फॉर माई सिटी’ अभियान

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| रेडियो मिर्ची के साथ साझेदारी में केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस ने शनिवार को स्वच्छ शहर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कनॉट प्लेस ‘मी फॉर माई सिटी’ अभियान की शुरुआत की। फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इस अभियान का आगाज किया। लॉन्च इवेंट में शहर को स्वच्छ रखने के बारे में बताया गया। चित्र प्रदर्शनी के जरिए स्वच्छता के महत्व को दिखाया गया। जनता को स्वच्छता की अवधारणा के बारे में बताया गया। कलाकारों ने इस मौके पर कई तरह के परफॉर्मेंस भी दिए।

इस पहल का उद्देश्य लोगों को अपने शहर को साफ रखने और इस ड्राइव का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्हें अपने शहरों की दीवारों पर महान भारतीय संस्कृति को प्रतिबिंबित कर शहर को सुंदर बनाने की दिशा में काम करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

यह पहल 10 शहरों में जाएगा। इसके तहत शहरों की दीवारों को भित्तीचित्र के जरिए सुशोभित करने के लिए समाज के लोग भाग ले सकते है।

‘मी फॉर माई सिटी’ अभियान के इथोज का जश्न मनाते के लिए इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई। लोगों ने एक जिम्मेदार निवासी होने के नाते ग्राफिकल और वोकल प्रजेंटेशन के जरिए अपने विचार पेश किए।

केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अनुज माथुर ने कहा, ‘मी फॉर माई सिटी’ अभियान लोगों और शहरों के लिए हमारी प्रतिबद्धता है। हम मानते हैं कि ये पहल एक आन्दोलन बनाया जाएगा और शहर के लिए कुछ सकारात्मक काम करेगा। एक ब्रांड के रूप में हम मानते हैं कि ग्राहकों और समाज को अपने प्रियजनों से किए वादे को पूरा करने में मदद करना हमारा दायित्व है। हम केवल जीवन बीमा तक ही सीमित नहीं है। ये पहल हम सभी को एक साथ ला कर हमारे शहर व देश को स्वच्छ बनाने के लिए है।

केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस और रेडियो मिर्ची अगले 10 महीनों में दिल्ली के अलावा अन्य 9 शहरों तक पहुंचेगा, ताकि लोग अपने शहर के लिए खड़े हो सकें। आरजे नियमित रूप से इस संदेश का प्रचार करेंगे। वे लोगों के रहने की जगह को बेहतर बनाने के तरीके के लिए लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close