छग : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ईद की मुबारकबाद दी
रायपुर, 16 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद उल फितर पर राज्य के लोगों और देशवासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों की सुख, शांति और खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल टंडन ने कहा, ईद उल फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है। यह पर्व नेकी और भलाई करने का संदेश देता है।
उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां और भाईचारा लेकर आएगा और अमन,चैन, सौहाद्र्र और एकता का संदेश देगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ. सिंह ने कहा, रमजान के पवित्र महीने में लगातार कठोर उपवास रखने के बाद सब लोग मिलकर ईद उल फितर का त्यौहार मनाते हैं। खुशियों का यह महापर्व सभी लोगों के लिए परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ सामाजिक सद्भावना का पैगाम लेकर आता है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुस्लिम समाज और आम जनता के जीवन में तरक्की और खुशहाली की कामना की है।