ट्रंप के पूर्व सहयोगी मनाफोर्ट को जेल
वाशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के एक संघीय जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी पॉल मनाफोर्ट की जमानत रद्द करते हुए न्याय में बाधा पहुंचाने का हवाला देते हुए उन्हें जेल भेज दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबकि, जज ने शुक्रवार को विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर के आरोपों के बाद यह फैसला किया।
मुलर ने कहा था कि मनाफोर्ट और उनके एक सहयोगी ने मामले में एक गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की।
मुलर 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित भूमिका की जांच कर रहे हैं।
रिपोटरें के मुताबिक, दो गवाहों ने मुलर को बताया कि मनाफोर्ट ने उन्हें गवाही से पीछे हटने को कहा है।
अभियोजकों ने शुक्रवार को कहा कि यदि मनाफोर्ट को जेल नहीं भेजा गया तो वह इसी तरह गवाहों को प्रभावित कर सकता है।
मुलर की जांच के तहत मनाफोर्ट ट्रंप की पूर्व प्रचार टीम के पहले अधिकारी हैं, जिन्हें जेल हुई हैं।