IANS
अमेरिका ने इजरायली कारोबारी की 14 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए
वाशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)| अमेरिका वित्त मंत्रालय ने इजरायल के एक अरबपति कारोबारी से संबद्ध 14 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन पर मानवाधिकारों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से यह प्रतिबंध लगाए गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली कारोबारी डैन गेर्टलर से संबद्ध 14 कंपनियों को दंडित किया गया है।
वित्त मंत्रालय का कहना है कि इन पर कांगों में खनन एवं तेल समझौतों में भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
इन प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी अधिकारक्षेत्र में आने वाली इन कंपनियों की सभी संपत्तियां फ्रीज हो जाएगी और ये कंपनियां अमेरिकी कंपनियों या किसी अमेरिकी नागरिक से किसी तरह का कारोबार नहीं कर पाएंगे।
अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में गेर्टलर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था।