कोरियाई देशों के बीच 10 वर्ष बाद सैन्य वार्ता
सियोल, 14 जून (आईएएनएस)| दक्षिण और उत्तर कोरिया ने सीमा पर तनाव कम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए गुरुवार को पहली उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता शुरू की, जो बीते 10 से अधिक वर्षो में हुई इस तरह की पहली वार्ता है। समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ के अनुसार, दक्षिणी कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह बैठक दोनों कोरियाई देशों के सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में सुबह 10 बजे हुई।
दोनों पक्षों के बीच दिसंबर 2007 के बदा से यह पहली वार्ता है।
दक्षिण कोरिया के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल किम दो-ग्युन के नेतृत्व में हुआ। उत्तर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल एन इंक-सान के नेतृत्व में हुआ।
किम ने वार्ता शुरू होने से पहले संवाददाताओं को बताया था, हमारी दोनों कोरियाई देशों के बीच सैन्य तनाव को कम करने और पनमुनजों घोषणा के तहत रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक की व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा करने की योजना है।