होम फैशन बिजनेस प्रदर्शनी हेमटेक्सटाइल इंडिया 27 जून से
नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)| होम फैशन बिजनेस प्रदर्शनी – हेमटेक्सटाइल इंडिया और एमबिएंट इंडिया का आयोजन यहां प्रगति मैदान में 27-29 जून को किया जाएगा।
इसका आयोजन मैसे फ्रेंकफर्ट ट्रेड फेयर इंडिया कर रही है। इस साल इस प्रदर्शनी के पांचवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस तीनदिवसीय मेले में होम टेक्सटाइल व इंटीरियर डेकोर उद्योग के शीर्ष उत्पादक और आपूर्तिकर्ता भाग लेंगे, जिसमें भारत, चीन, इंडोनेशिया, स्विटजरलैंड और थाइलैंड की 100 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी।
बयान में कहा गया कि इस प्रदर्शनी में होम फैशन की शीर्ष कंपनियां जैसे डीडेकोर, आदित्य बिरला, रिलायंस, आर. आर. इंटरनेशनल, हीरा हस्तकला समेत अन्य कंपनियां अपने नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शन करेंगी।
इस प्रदर्शनी में नए उत्पादों की लांचिंग की जाएगी, जिसमें डीडेकोर, रिलायंस, आदित्य बिरला, हीरा हस्तकला, आर. आर. इंटरनेशनल और मनोरमा जैसे ब्रांड सीजन के नवीनतम कलेक्शन को पेश करेंगे। हस्तशिल्प विकास परिषद (सीओएचएएनडीएस) पैवेलियन में देश के सर्वश्रेष्ठ कला और हस्तकला का प्रदर्शन किया जाएगा।