IANS

स्विस संसद ने वैज्ञानिक प्रयोगों में गांजे के इस्तेमाल पर रोक लगाई

जेनेवा, 13 जून (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड की संसद ने दवाओं के प्रभाव की जांच के वैज्ञानिक अध्ययनों में गांजे के उपयोग की अनुमति देने वाले एक प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्विस मीडिया ने कह है कि विपक्ष इस प्रस्ताव को नामंजूर करने को उदारीकरण की दिशा में पीछे जाने की तरह देख रहा है।

स्विट्रलैंड की समाचार एजेंसी ‘एसडीए-एटीएस’ के अनुसार, समिति चरण में एक संकीर्ण जीत के बाद प्रस्ताव सोमवार को प्रतिनिधि सभा ने बेहद कम मतों के अंतर से खारिज कर दिया।

दक्षिणपंथी स्विस पीपुल्स पार्टी और सेंट्रल क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स ने इस विचार के खिलाफ मतदान किया, जिसे उन्होंने गांजे की खपत को उदार बनाने की दिशा में एक अस्पष्ट मार्ग के रूप में देखा।

परियोजना के समर्थकों, जिनका उद्देश्य दवा के निर्धारित संस्करणों के प्रभावों के बारे में अकादमिक अध्ययन के लिए गांजा उपलब्ध कराना था, ने दावा किया था कि इसका इस्तेमाल संभावित स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ में मदद करेगा।

यह वोट नवंबर 2017 में एक यूनिवर्सिटी ऑफ बर्न के शोध को अवरुद्ध करने के संघीय फैसले के बाद आया था, जिसने शहर के अधिकारियों से फार्मेसियों में गांजे की विनियमित बिक्री के संभावित प्रभावों को लेकर अनुरोध किया था।

इस दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य के संघीय कार्यालय ने सैद्धानिक रूप से परियोजना को खारिज न करते हुए कहा यह अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close