अब एडलवाइज टोकियो लाइफ की 4जी यूलिप ऑनलाइन उपलब्ध
गुड़गांव, 13 जून (आईएएनएस)| एडलवाइज समूह और टोकियो मरीन होल्डिंग्स के संयुक्त उद्यम एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को अपने ऑनलाइन यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान को तुरंत ऑनलाइन जारी करने की प्रक्रिया की शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि एक सुगम एंड-टू-एंड ग्राहक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तत्काल खरीद तंत्र के माध्यम से, बीमाकर्ता कंपनी के अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अनुसार अपने ग्राहकों को लगभग तुरंत यूलिप जारी करने में सक्षम हो सकेंगे। परंपरागत रूप से, इस पॉलिसी को जारी करने के लिए 4-5 दिन लगते हैं। इस सुविधा का अनावरण गुड़गांव स्थित पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के कार्यालय में जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने किया।
एडलवाइज टोकियो लाइफ के मुख्य रिटेल अधिकारी अनूप सेठ ने कहा, ग्राहक व्यवहार और उम्मीदों में काफी परिवर्तन आया है। डिजिटल युग ने एक सूचनायुक्त समृद्ध प्रणाली बनाई है और तत्काल संतुष्टि उसका मानक बन गई है। इसलिए सभी क्षेत्रों की कंपनियों को एक निर्बाध अनुभव प्रदान करने के लिए वितरण को फिर से समझना और अनुकूलित करना पड़ रहा है।
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के व्यापार प्रमुख (जीवन बीमा) संतोष अग्रवाल ने कहा, वेल्थ प्लस उत्पाद इस उद्योग का अपनी तरह का पहला 4जी इंश्योरेंस उत्पाद है। हमने एडलवाइज टोकियो लाइफ के साथ एक नई त्वरित-जारी करने वाली सेवा की सह-कल्पना की है। यह अनूठी पेशकश पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के दर्शन के अनुरूप है।